Collage Facilities



उपलब्ध सुविधाएं

  1. शहर से बाहर स्‍थिति सुरक्षित एवं शान्‍त वातावरण मे कॉलेज कैम्‍पस।
  2. सोलर पैनर द्वारा बिजली आपूर्ति
  3. महाविद्यालय कैम्‍पस CCTV कैमरे द्वारा सुरक्षित
  4. WIFI सुविधा
  5. म.प्र. शासन के नियमानुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछडे वर्ग के नियमित छात्रों को छात्रवृत्ति की सुविधा उपलब्ध है।
  6. राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS)
  7. खेलकूद की सुविधा उपलब्ध है।
  8. महाविद्यालय में पर्याप्ता संख्या मे योग्यस व अनुभवी शिक्षक।
  9. कमरों की पर्याप्ता संख्या‍ मे जिसमे फर्नीचर, पंखे और प्रकाश व स्व्च्छ हवा के लिए खिडकियों की व्य्वस्था है।
  10. उन्‍नत स्तर की प्रयोगशालायें जिसमें नियमित रूप से प्रायोगिक कार्य सम्पन्‍न कराये जाते है। कम्‍पयूटर पर प्रायोगिक कार्य हेतु पर्याप्त कम्‍पयूटर है।
  11. सभी छात्रों के लिए उन्नत पुस्तयकालय की व्यनवस्था है।
  12. स्वच्छ पानी, प्रसाधन व खेलकूद के लिए खुला मैदान है
  13. वाहन सुविधा जुलाई माह से महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी।

नोट

  1. विश्वाविद्यालय के आदेशानुसान नामांकन एवं परीक्षा अलग से देय होगा।
  2. प्रवेश शुल्क अलग से देय होगा।
  3. प्रवेश शुल्क एवं शासकीय शुल्क एवं छ:माह की ट्यूशन शिक्षण शुल्क प्रवेश के समय जमा करनी होगी।
  4. जो छात्र महाविद्यालय में प्रवेश ले लेगा यदि छात्र महाविद्यालय छोड रहा है या फिर परीक्षा से वंचित हो रहा है महाविद्यालय में जमा शुल्क वापस नही होगी।
  5. महाविद्यालय समिति द्वारा निर्धारित शुल्क पूर्ण जमा करनी पडेगी तभी फार्म प्रदान किया जायेगा। निर्धारित शुल्क पर कोई विचार नही किया जायेगा।
  6. निर्धारित शुल्कय समय सीमा पर न जमा करने पर छात्र परीक्षा से वंचित कर दिया जायेगा।
  7. छात्र को दो प्रति रसीद दी जायेगी, जिसकी एक प्रति प्रवेश फार्म के साथ संलग्न करना होगा तथा एक प्रति छात्र के पास रहेगी, ऐसा न करने पर प्रवेश प्राचार्य द्वारा निरस्त कर दिया जायेगा।
  8. प्रवेश के समय प्रथम सेमेस्टर की शुल्क, परीक्षा आवेदन पत्र भरते समय अगले सेमेस्टर की शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा तथा शुल्क समय से जमा न करने पर उसका प्रवेश निरस्‍त कर दिया जायेगा।
Latest New's
Comming Soon....