About us
ठाकुर सूर्य प्रताप सिंह महाविद्यालय : एक परिचय
मॉ शक्ति शिक्षा एवं सेवा समिति के अध्यक्ष माननीय श्री शत्रुध्न सिंह बघेल जी सुरक्षा ग्रुप ऑफ कम्पनीज मुम्ब्ई के चेयरमैन है। यह कम्पनी मुम्बई बेस्ड है जो कि प्लेसमेंन्ट का कार्य करती है। श्री शत्रुध्न सिंह जी ने अपने पूज्य पिताजी ठाकुर सूर्य प्रताप सिंह जी की इच्छा का पालन करते हुए इस महाविद्यालय को संचालित किया है। श्री शत्रुध्न सिंह जी एवं सहयोगी सदस्यो ने संस्कारमय वातावरण के अध्ययन करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए उत्तम महाविद्यालय शिक्षा की योजना क्रियान्वित की है।
इस योजना के अनुरूप महाविद्यालय ग्राम लौआ लक्ष्मणपुर मे प्राथमिक स्तर से लेकर महाविद्यालयीन स्तर तक की कक्षाऐ संचालित है। सुरक्षा ग्रुप ऑफ कम्पनीज के चेयरमैन भी शत्रुध्न सिंह बघेल जी का उद्देश्य रोजगार परक शिक्षा कम्पनीज मुम्बई मे स्थापित है तथा अब तक इसके द्वारा 10 हजार से ज्या्दा युवाओं का प्लेसमेंट किया गया है और इसी उद्देश्य के तहत क्षेत्र मे रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम ठाकुर सूर्यप्रताप सिंह महाविद्यालय के द्वारा संचालित है। ठाकुर सूर्यप्रताप सिंह महाविद्यालय सत्र 2012-13 से अनवरत अपनी सेवाये दें रहा है।
©Thakur Suryapratap Singh Mahavidyalay 2017-18 - All Rights Reserved
Powered by Vindhya Group Technologies