Admission Process
आनलाइन प्रोसेस
12वीं पास सभी छात्र/छात्रायें कॉलेज कैम्पस में नि:शुल्क या एम0 पी0 आनलाइन कियोस्क में जाकर रजिस्ट्रेशन करवायें तथा अन्य जानकारी के लिये कॉलेज कैम्पस में सम्पर्क करें।
प्रवेश प्राक्रिया
महाविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदक विवरण पुस्तिका मे संलग्न आवेदन प्रपत्र को पूर्ण रूप से भरकर तथा घोषणा पद्ध पर यथास्थादन स्वयं के अभिभावक के हस्ताक्षर कराकर महाविद्यालय कार्यालय मे अंतिम तिथि तक जमा कर, रसीद प्राप्ति कर लें। आवेदन के साथ अर्हताकारी परीक्षा के मार्कशीट की सत्यापित प्रतिलिपि एवं पासपोर्ट आकार के तीन फोटोग्राफ संलग्न करे।
महाविद्यालय में प्रवेश से संबंधित समस्त सूचनाएं सूचना पटल पर प्रदर्शित की जायेगी। प्रवेश सूची प्रदर्शित होने के तीन दिन के अंदर निर्धारित शिक्षण शुल्क् जमा करने पर ही प्रवेश को स्थाई किया जा सकेगा -
- स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाओं मे हायर सेकेन्ड्री स्कूल सर्टिफिेकेट परीक्षा 10+2 मे प्राप्त अंको के गुणानुक्रम के आधार पर प्रवेश दिया जा सकेगा।
- स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष की कक्षाओ में प्रवेश हेतु विद्यालय की अर्हताकारी परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा।
- कक्षाओं मे रिक्त स्थान होने पर ही अन्य महाविद्यालय मे अध्ययनरत छात्रों को प्रवेश किया जा सकेगा।
- जिन छात्रों का परीक्षा परिणाम पूरक घोषित किया गया हो, उन्हे अस्था्ई प्रवेश दिया जा सकेगा। वशर्ते कक्षा मे स्थान रिक्त हो।
- ऐसे छात्रों को प्रवेश के समय ही पूरे वर्ष का शुल्क जमा करना होगा, यदि ऐसे छात्र अर्हताकारी परीक्षा में असफल हो जाते है तो उनका प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा।
- निम्न प्रमाण पत्र जमा करने पर ही स्थाई प्रवेश दिया जायेगा।
१. स्थानान्तरण प्रमाण की मूल प्रति (प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु)
२. प्रवजन प्रमाण पत्र की मूल प्रति (प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु)
३. चरित्र प्रमाण पत्र की मूल प्रति (प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु)
६. निम्न प्रमाण पत्र गलत जानकारी के आधार पर प्रवेश पाने वाले छात्रों का प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा।
७. समय-समय पर विश्वमविद्यालय या शासन या महाविद्यालय प्रशासनिक समिति द्वारा प्रवेश संबंधी संशोधन लागू हो सकेगा।
८. जिन छात्रों के उॅपर आपराधिक प्रकरण दर्ज है या नही अपने अधीनस्त थाने से प्रमाण पत्र प्रवेश के समय प्रस्तुत करना होगा।
९. राष्ट्रीय शिक्षा परिषद (N.C.T.E.) से मान्यता प्राप्त एवं माध्यमिक शिक्षा मण्डल संबद्धता प्राप्त कोर्स प्रारंभ है।